उत्तर प्रदेश : प्रमुख कृषि संस्थान - संगठन [ Previous Year Questions ]

उत्तर प्रदेश : प्रमुख कृषि संस्थान - संगठन 
[ Previous Year Questions ]
UPPSC UPSSSC

1. चंद्रशेखर आज़ाद कृषि एवं प्रौ. वि. वि. कहाँ है ?
ANS- कानपुर ( 1975 )

2. आचार्य नरेंद्र देव कृषि एवं प्रौ. वि. कुमारगंज कहाँ है ?
ANS- फैज़ाबाद ( 1976 )

3. सरदार पटेल कृषि एवं प्रौ. वि. वि. मोदीपुरम कहाँ है ?
ANS- मेरठ ( 2000 )

4. बाँदा कृषि एवं प्रौद्योगकी वि. वि. कहाँ है ?
ANS- बाँदा ( 2010 )

5. सैम हिगिनवाटम इंस्टिट्यूट ऑफ़ एग्री, टेक्नो. एन्ड साइंसेज ( डीम्ड वि.वि. ) कहाँ है ?
ANS- नैनी  ( इलाहाबाद ) ( 1910 )

6. रानी लक्ष्मीबाई राष्ट्रीय कृषि वि वि ( निर्माणाधीन ) कहाँ है ?
ANS- झाँसी

7. उत्तर प्रदेश कृषि अनुसन्धान परिषद कहाँ है ?
ANS- लखनऊ

8. रेशम अनुसंधान एवं विकास केंद्र कहाँ है ?
ANS- सुभागपुर ( गोंडा ), सोनभद्र व  औरैया

9. ऊतक सवर्धन प्रयोगशाला कहाँ है ?
ANS- लखनऊ

10. राजकीय प्रसंस्करण, प्रौद्योगिकि संस्थान कहाँ है ?
ANS- लखनऊ

11. औद्यानिक प्रयोग एवं प्रशिक्षण केंद्र कहाँ है ?
ANS- बस्ती , सहारनपुर , बरुआसागर ( झाँसी ), खुशरूबाग ( इलाहाबाद ), महिलाबाद ( लखनऊ )

12. आलू अनुसन्धान केंद्र बाबूगंज कहाँ है ?
ANS-  ग़ाज़ियाबाद

13. राजकीय फल सरंक्षण एवं डिब्बाबंदी संस्थान कहाँ है ?
ANS- लखनऊ

14. उत्तर प्रदेश बीज विकास निगम कहाँ है ?
ANS- लखनऊ ( 2002 )

15. उत्तर प्रदेश गन्ना शोध परिषद् कहाँ है ?
ANS-  शाहजहांपुर ( 1976 - 77 )

16. गन्ना शोध परिषद् के अधीन गन्ना शोध केंद्र कहाँ है ?
ANS- मुज़्ज़फरनगर, गोरखपुर व गोला ( खीरी )

17. गन्ना शोध परिषद् के अधीन गेंदा सिंह गन्ना प्रजनन एवं अनुसंधान केंद्र कहाँ है ?
ANS- सेवरही ( कुशीनगर )

18. लाल बहादुर शास्त्री गन्ना किसान ( विकास ) संस्थान कहाँ है ?
ANS- लखनऊ ( 1975 )
Previous
Next Post »
>